सीपीबीएन शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई गांधी शास्त्री जयंती
कायमगंज / फर्रुखाबाद
आज 2 अक्टूबर को सीपीबीएन शिक्षण संस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई । जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल तथा अन्य आगंतुकों द्वारा इन दोनों महान विभूतियां के चित्रों पर माल्यार्पण तथा ध्वजारोहण के साथ किया गया । कार्यक्रम की प्रथम श्रृंखला में मुस्कान गंगवार कक्षा 12 की छात्रा ने गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जनते …भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया । वहीं इसके तुरंत बाद तमन्ना पांडे एवं प्रिंस यादव ने बारी-बारी से महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े अनेकों प्रेरक प्रसंग सरल एवं ओजस्वी पूर्ण ढंग से विचार व्यक्त कर लोगों को प्रेरित किया । वही कार्यक्रम में अभिनव , शौर्य, विदुषी , एवं अन्नया मिश्रा ने अपनी कविताओं के माध्यम से दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय समूह की निदेशक डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण तथा विचार मंथन योग्य है । क्योंकि इन दोनों विभूतियों ने हमें जीवन जीने तथा सार्थकता सिद्ध करने का मार्ग प्रशस्त किया है । अतः हम सबको इनका अनुसरण करना चाहिए । साथ ही देश को विश्व पटल पर अग्रणी बनाने के लिए यथोचित योगदान भी करना चाहिए । उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी सरलता तथा सौम्यता एवं दृढ़ निश्चचयी प्रतिभा के धनी थे । शास्त्री जी देश को गौरवान्वित करने वाले प्रधानमंत्री रहे । मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि गांधी जी देश में स्वच्छता को वरीयता देते थे । स्वच्छ और संपन्न देश गांधी जी का सपना था । उनके अनुसार गांधी जी के इस सपने को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा करने का संकल्प लिया है । हम सबको मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग करना चाहिए । इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर के बाजपेई, उप प्रधानाचार्य मनोज तिवारी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में हिंदी इंग्लिश दोनों माध्यमों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।
सीपीबीएन शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई गांधी शास्त्री जयंती
83