Home उत्तर प्रदेश हरियाणा चुनाव परिणाम संदिग्ध किन्तु यूपी उपचुनाव में गठबंधन से ही चुनाव लड़ना होगा सही

हरियाणा चुनाव परिणाम संदिग्ध किन्तु यूपी उपचुनाव में गठबंधन से ही चुनाव लड़ना होगा सही

by admin
0 comment

हरियाणा चुनाव परिणाम संदिग्ध किन्तु यूपी उपचुनाव में गठबंधन से ही चुनाव लड़ना होगा सही
भास्कर ब्यूरो
फ़र्रुख़ाबाद -12 अक्टूबर
पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सदर से मुलाकात होने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र फ़र्रुख़ाबाद पहुंचे । जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर उनकी पत्नी पूर्व विधायक लुईस ख़ुर्शीद साथ रहीं ।
पूर्व विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद के स्वागत में आग़ाज़ फाउंडेशन के सदर मिर्ज़ा वसीम साहिब के आवास लाल कोठी पर शानदार लंच पार्टी का आयोजन किया गया । , जिसमें नगर व क्षेत्रीय अन्य संभ्रान्त लोगों तथा कांग्रेस जन मौजूद रहे । यहां फर्रुखाबाद लाल कोठी फ़तेहगढ़ मिर्ज़ा वसीम साहिब के आवास पर पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पत्रकार वार्ता में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि आये चुनाव परिणाम पर एकीन किसी को नहीं हो रहा है ।श्री ख़ुर्शीद ने कहा,

कि हमने चुनाव आयोग को 99% बैटरी चार्ज होने की शिकायत की है। चुनावी गणना के दौरान मशीनों की बैटरी का इतना चार्ज होना संदेह पैदा करता है। सलमान खुर्शीद ने फिलहाल हार के लिए किसी को दोषी ठहराना उचित नहीं बताया।
उपचुनाव पर गठबंधन की रणनीति पर , उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों के उपचुनाव पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, सपा ने अब तक 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, बाकी 4 पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है। उन्होंने सुझाव दिया कि उपचुनावों में भी लोकसभा चुनाव की तरह गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “गठबंधन का ही नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव प्रकाश , ज़िला अध्यक्ष शकुंतला देवी , शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला , अनिल मिश्र एडवोकेट , कार्यवाहक अध्यक्ष अंकुर मिश्र ,हिलाल शफ़ीक़ी , उज़ैर ख़ान , वासिमज़मा ख़ान , डॉ० उषा दुबे, हाजी शादाब , साबिर मियाँ , आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology