• सीपी में आयोजित हुई अंतर- सदनीय तैराकी प्रतियोगिता •
– प्रतिभागियों ने कठिन परिश्रम से अर्जित मेधा का दिया परिचय
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद 26 अक्टूबर.2024
आज नगर के सी.पी. विद्या निकेतन में अंतर सदनीय तैराकी प्रतियोगिता का भव्यता पूर्ण रूप से आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कर्नल अमरजीत सिंह मलिक, कमान अधिकारी, 12 यूपी बटालियन एनसीसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन एवं स्थान ग्रहण करने के उपरांत हुआ । इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न इवेंट्स में प्रतिभाग किया । कुछ इवेंट्स इस प्रकार हैं-
1.) 25.4 मीटर रिले
2.) 25 मीटर छात्र एवं छात्रा
3.) 50 मीटर फ्री स्टाइल
4.) 25 मीटर बैकस्ट्रोक छात्र एवं छात्रा
5.)50 मीटर बैकस्ट्रोक छात्र एवं छात्रा
प्रतियोगिता में 8 अंक प्राप्त कर पीस सदन प्रथम स्थान पर, होप सदन 6 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर, 4 अंक के साथ चैरिटी सदन तृतीय स्थान पर, एवं 2 अंक के साथ जॉय सदन चतुर्थ स्थान पर रहे |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल अमरजीत सिंह मलिक, कमान अधिकारी, 12 यूपी बटालियन एनसीसी ने समस्त छात्रों को प्रतिभाग करने की बधाई दी एवं कहा कि इन आयोजनों से चहुँमुखी विकास में पूर्ण योगदान होता है।विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश अग्रवाल- प्रबंधक, सी. पी. ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स, ने छात्रों को अपने मन, शरीर एवं दिमाग के पूर्ण रूपेण विकास पर ध्यान देने को कहा।डॉ० मिथिलेश अग्रवाल निदेशक, सी.पी . ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स, ने छात्रों से कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है एवं खेलकूद आदि से ही शरीर स्वस्थ रखा जा सकता है। प्रधानाचार्य आर. के . वाजपेई ने कहा कि सी. पी. विद्या निकेतन में सदैव प्रतिभा को मुखरित करने एवं तराशने का कार्य किया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन नीलम त्रिवेदी ने किया । इन समस्त छात्र-छात्राओं के तैराकी अभ्यास में एम. आर. ग्वाल , सऊद हसन खान, अजय साहनी एवं पल्लवी मिश्रा का परिश्रम एवं दिशा निर्देशन सराहनीय रहा । उप-प्रधानाचार्य दीपक जैना ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
सीपी में आयोजित हुई अंतर- सदनीय तैराकी प्रतियोगिता • – प्रतिभागियों ने कठिन परिश्रम से अर्जित मेधा का दिया परिचय
10