Home उत्तर प्रदेशअंबेडकरनगर आगामी त्यौहारों पर जन सुविधा एवं कानून की स्थिति के साथ पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित बैठक में दिए डीएम ने निर्देश

आगामी त्यौहारों पर जन सुविधा एवं कानून की स्थिति के साथ पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित बैठक में दिए डीएम ने निर्देश

by admin
0 comment

आगामी त्यौहारों पर जन सुविधा एवं कानून की स्थिति के साथ पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित बैठक में दिए डीएम ने निर्देश
भास्कर ब्यूरो
फर्रूखाबाद,26 अक्टूबर 2024, जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में आगामी त्यौहारो की तैयारियों व जनसुविधा एवं कानून व्यवस्था के लिये समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, फाल्ट के नाम पर आपूर्ति बाधित न हो,तारो को सही करा लिया जाये,ट्रॉली ट्रांफार्मर स्टैंडबाई में रखे जाये, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि लोहिया अस्पताल की वर्न यूनिट में 24 घंटे डॉक्टर उपस्थित रहे, सभी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 24 घंटे खुले रहे, अस्पताल में आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था हो, एम्बुलेंस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जाये, पटाखों के बिक्री स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये, संवंधित एस0डी0एम0 व सी0ओ0, सी0एफ0ओ0 ,अधिशासी अभियंता विद्युत व सहायक निदेशक विद्युत के साथ मिलकर बिक्री स्थलों का निरीक्षण कर लें व फायरटेंडर व एम्बुलेन्स की तैनाती की जाये, सभी आपातकालीन नंबर प्रदर्शित किये जायें, दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी हो, दुकानों पर ब्रांडेड पटाखे ही बिके।
सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी मुख्य चौराहों को सजाया जाये, अच्छी क्वालिटी की तिरंगा लाइटें लगाई जाये, साफ सफाई अच्छी हो, पीने के पानी की आपूर्ति अनवरत हो, सभी नगर पालिका स्पेयर पानी की मोटरों की व्यवस्था रखे, पूजा बाले घाटों पर लाइट की व्यवस्था की जाये,सभी उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 को त्योहारों पर अपने क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग के लिये निर्देशित किया गया, कोई भी विभाग किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न करे, सहायक आयुक्त खाद्य को सख्ती से खाद्य सामिग्री की चैकिंग कर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया, कोई भी मिलावटी खाद्य पदार्थ न बिके, ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देशित किया गया कि बस स्टेशन की साफ सफाई सुबह से पहले हो जाये, बसों का पर्याप्त इंतजाम रखे, ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि अगर जिले में कोई अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो तो उसे हटाया जाये, आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में जहरीली व अवैध शराब की विक्री न हो, जिला पूर्ति अधिकारी को उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर वितिरित करने के लिये निर्देश दिये गये।
कार्तिक पूर्णिमा पर ढाईघाट व श्रृंगीरामपुर घाट पर लगने बाले मेले में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, रास्ता सही कराने, घाट के समतलीकरण, वैरिकटिंग, चेंज रूम, नाव व नाविकों की व्यवस्था करने के लिये जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। पांचाल घाट पर उपरोक्तानुसार व्यवस्था करने के लिये नगर पालिका, डी पी आर ओ व बी0डी0ओ0 बढपुर को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग करने व सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिये निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उपजिलाधिकारी,सभी क्षेत्राधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology