– डंपर के पहियों से दबकर शव हुआ क्षत- विक्षत – चालक डम्पर छोड़ मौके से हुआ फरार / बिलखते परिजन पहुंचे मौक पर
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
मौरम लोड कर जा रहे डंपर की टक्कर से वाइक पर पीछे बैठा वृद्ध बुरी तरत कुचल गया । घटना स्थल पर ही हो गई दर्दनाक मौत । बताया गया कि थाना क्षेत्र कंपिल के गाँव हजियाँपुर मजरा हकीकतपुर निवासी 65 बर्षीय रामलाल पुत्र स्व० मुंशीलाल दुर्घटना का शिकार हो मौत के आगोश में आ गये । परिवार वालों ने बताया कि रामलाल कायमगंज में पशु चिकित्सालय के पास स्थित प्रयाग मेडिकल स्टोर पर नौकरी करते थे । वहीं जाने के लिए घर से निकले थे । गांव में ही उन्हें उन्हीं के गांव का निवासी 45 वर्षीय अनवेश पुत्र छेदालाल सक्सेना वाइक से परचून का सामान लेने के लिए कायमगंज जाता हुआ मिला । उसी की स्प्लेन्डर वाइक संख्या यूपी 76 आर 2062 पर कायमगंज जाने के लिए पीछे बैठ गया । अनवेश वाइक चलाकर जैसे ही केनाल रोड पर रेलवे अन्डर पास से कुछ पहले ही नहर निरीक्षण भवन नरैनामऊ के लगभग सामने पहुंचा । वैसे ही विपरीत दिशा से मौरम लोड़ अशोका लीलेंड डम्पर संख्या एमपी 7 जेड एस 8104 आ गया । डम्पर की टक्कर लगने से वाइक असंतुलित हो गई । लगे जोरदार झटके के कारण वाइक पर पीछे बैठा रामलाल उछल कर डम्पर के पहियों के नीचे गिर कर बुरी तरह कुचल गया , उसके पूरे शरीर के टुकडे जैस होकर चीत्थड़े हो गए । काफी मात्रा में खून बहकर वहीं सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा था । किन्तु संयोग से वाइक चालक अनवेश छिटक कर दूसरी ओर गिरा था । इसलिए उसे केवल हल्की खरोंच जैसी मामूली ही चोट लगी और भाग्यवस बाल – बाल बच गया । वहीं उसकी वाइक क्षतिग्रस्त हो गई है ।
घटना की सूचना पर मृतक की रोती बिलखती पत्नी शीला देवी एवं पप्पू , अनिल , सुनील व सुधीर चारों बेटे तथा अन्य गांव वाले घटना स्थल पहुंचे । वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, क्राइम इस्पेक्टर राजेशकुमार सिंह ने हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । साथ ही डम्पर को कब्जे में ले लिया । जबकि दुर्घटना के बाद मौका पाकर घबराया डम्पर चालक डम्पर छोड़कर पहले ही फरार हो चुका था ।
डम्पर की टक्कर से बाइक सवार बृद्ध की मौत ,संयोग से वाइक चालक बाल – बाल बचा
34