Home उत्तर प्रदेश हरदोई में किसानो की मांग के सापेक्ष उर्वरक डी०ए०पी० एवं एन०पी०के० शत प्रतिशत उपलब्ध :-जिलाधिकारी

हरदोई में किसानो की मांग के सापेक्ष उर्वरक डी०ए०पी० एवं एन०पी०के० शत प्रतिशत उपलब्ध :-जिलाधिकारी

by admin
0 comment

हरदोई में किसानो की मांग के सापेक्ष उर्वरक डी०ए०पी० एवं एन०पी०के० शत प्रतिशत उपलब्ध :-जिलाधिकारी
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि रबी फसलों की बुवाई हेतु उर्वरक समय पर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जनपद में कारकंटिक उर्वरक डी०ए०पी० एवं एन०पी०के० माह अक्टूबर में किसानो की मांग के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्ध है, जिसका वितरण सहकारी एवं निजी संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है। जनपद में डीएपी का कुल स्टाक 651900 मी०टन एवं एन०पी०के० का स्टाक 7390 मी० टन है। उन्होंने निर्देशित किया कि वितरण को सुचारू रूप से करने के लिये प्रतिदिन उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कम से कम एक जगह भ्रमण किया जायेगा। जिससे मांग एवं वितरण में यदि कोई समस्या हो तो उसे दूर किया जा सके। कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी संस्थाओं पर प्रतिदिन भ्रमण करेगे। इसी क्रम मे आज उप कृषि निदेशक, द्वारा पी०सी०एफ० बिलग्राम, समस्त उपजिलाधिकारी द्वारा अपनी तहसील के केन्द्रों, जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा बी) पैक्स बावन, विकास खण्ड बावन्, बी०पैक्स सकरा, विकास खण्ड बावन, बी०-पैक्स फर्दापुर विकास खण्ड सुरसा, बी० पैक्स सुरसा विकास खण्ड सुरसा का भ्रमण किया गया। उर्वरकों के वितरण कृषको के समस्याओं के समाधान एवं उन्हें उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जनपद स्तर पर डेडीकेटेड कन्ट्रोल रूम नम्बर 9696588008 एवं 8960717008 स्थापित है। जिनपर सूचित करने के उपरान्त कृषक का त्वरित निस्तारण कराया जायेगा। सभी पी०सी०एफ० केन्द्री एवं साधन सहकारी समितियों पर सुचारू रूप से उर्वरक वितरण किये जाने हेतु स्टेटिक अधिकारी/पर्यवेक्षणीय अधिकारी/नोडल अधिकारी नामित किये गये है। समस्त पी०सी०एफ० केन्द्र प्रभारियों एवं साधन सहकारी समितियों के सचिवों को आदेशित कर दिया गया है कि केन्द्र एवं समिति पर उर्वरक समाप्त होने से पूर्व ही उर्वरक की माँग जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता हरदोई को समय से उपलब्ध कराये ताकि ससमय उर्वरक की उपलब्धता केन्द्र/समिति पर सुनिश्चित हो सके। फास्फेटिक एवं नत्रजन उर्वरको के अनावश्यक भण्डारण/कृत्रिम कमी इत्यादि को रोके जाने हेतु सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में एक सचल दल का गठन किया गया है. जिनके द्वारा लगातार उर्वरक उपलब्धता एवं अनावश्यक भण्डारण/कृत्रिम कमी पर सतत निगरानी बनाये हुये है। निजी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली खुदरा उर्वरक बिकी केन्द्रों पर भी क्षेत्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है. जिनके द्वारा उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है। जनपद के समस्त थोक उर्वरक विकेताओं की बैठक कर निर्देशित किया गया कि विभिन्न कम्पनियों से सम्पर्क कर फास्फेटिक उर्वरक की रैक जनपद में लगवाये तथा खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के स्तर पर रियल टाइम उर्वरक का प्रेषण करना सुनिश्चित करे ताकि कृषको को आवश्यकतानुसार उर्वरक की प्राप्ति हो सके। जनपद में उर्वरक उपलब्ध कराने वाली समस्त उर्वरक प्रदायकर्ता कम्पनी प्रतिनिधियों की बैठक कर उन्हें निर्देशित किया गया कि कृषि निदेशालय उ०प्र० द्वारा निर्गत फास्फेटिक उर्वरक आवंटन प्लान के अनुसार उर्वरक की आपूर्ति जनपद को कराना सुनिश्चित करे।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology