Home उत्तर प्रदेश प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएः-जिलाधिकारी

प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएः-जिलाधिकारी

by admin
0 comment

प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएः-जिलाधिकारी

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त योजनार्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक लाभार्थियों को पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जायेगा। जनपद में प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 509486 परिवारों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जाना है। इनमें से प्रथम चरण में आधार प्रमाणित 410155 लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जायेगा। जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणिकरण होते जायेगें उसी क्रम में उन्हें उक्त योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जायेगा। इस हेतु ऑयल कम्पनियों द्वारा अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जाये, जिसे सम्बन्धित विक्रय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाये। योजनान्तर्गत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 कि०ग्रा० का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 64 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दिये जाने वाली सब्सिडी उसके प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेगी। ऑयल कम्पनियों द्वारा 410155 ए०सी०टी०सी० लाभार्थियों का आधार प्रगाणन कराया गया है एवं शेष लाभार्थियों, जिनका आधार प्रमाणन नहीं हुआ है, का आधार प्रमाणन ऑयल कम्पनियों के माध्यम से अभियान चलाकर सुनिश्चित कराया जायेगा। लीड बैंक मैनेजर यह सुनिश्चित करेंगे कि सम्बन्धित बैंक, शेष उज्ज्वला लाभार्थी जब बैंक जाए तो उनका आधार प्रमाणीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शेष लाभार्थी, जिनके आधार प्रमाणित नहीं हुए है, की सूची जनपदीय बिक्री अधिकारियों द्वारा एल०पी०जी० वितरकों को उपलब्ध करायी जायेगी। इस हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक ऑयल कम्पनियों के बिक्री अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित करें उन्हें योजना तथा अवशेष लाभार्थियों के आधार प्रमाणन के सम्बन्ध में विस्तृत तौर पर अवगत करा दिया जायेगा।
एल०पी०जी० वितरकों के यहां फ्लैक्सी बोर्ड आदि लगवाए जाएं तथा लाभार्थियों को उनका आधार प्रामणन कराए जाने के सम्बन्ध में टेलीफोन, हॉकर्स, मोबाइल एस०एम०एस प्रेषित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित ऑयल कम्पनी के विक्रय अधिकारियों के द्वारा एल०पी०जी० वितरकों को दिये जाएं तथा अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। समस्त उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology