जिलाधिकारी ने की कल्याणकारी विभागों की समीक्षा
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न कल्याणकारी विभागों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का जल्द सत्यापन करा लिया जाये। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चिन्हित ग्रामों में ग्राम स्तरीय डेवलप मेंट प्लान तैयार कर लिया जाये। अभ्युदय योजना के अंतर्गत बिलग्राम व संडीला में कोचिंग के लिए स्थान चिन्हीकरण कर लिया जाये। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को निर्देश दिए लक्ष्य के अनुरूप युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाये। अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किये जाएं। कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जाँच के लिए टीम गठित की जाये। स्वयं सहायता समूह की पात्र महिलाओं को भी प्रशिक्षण से जोड़ा जाये। दिव्यांग कल्याण विभाग को उन्होंने निर्देशित किया कि दिव्यांग उपकरण वितरण का कार्यक्रम जल्द आयोजित किया जाये। प्रोबेशन विभाग को निर्देश दिए कि कन्या सुमंगला योजना से सभी पात्र बच्चियों को लाभान्वित कराया जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन आँगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण को तेजी से कराया जाये। कछोना व हरपालपुर विकास खण्ड में कुछ स्थान पर आँगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण प्रारम्भ न होने पर खण्ड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे
जिलाधिकारी ने की कल्याणकारी विभागों की समीक्षा
18