Home उत्तर प्रदेश तावड़ तोड़ चोरियों से सहमें नगर वासी-पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा चोरों ने एक के बाद एक कई घरों से नगदी तथा जेवरात सहित लाखों का सामान किया पार

तावड़ तोड़ चोरियों से सहमें नगर वासी-पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा चोरों ने एक के बाद एक कई घरों से नगदी तथा जेवरात सहित लाखों का सामान किया पार

by admin
0 comment

तावड़ तोड़ चोरियों से सहमें नगर वासी – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
-पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा चोरों ने एक के बाद एक कई घरों से नगदी तथा जेवरात सहित लाखों का सामान किया पार
– पालतू मुर्गा भी चुरा ले गए चोर
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद8 नवम्बर024
काफी समय से कायमगंज नगर तथा यहां के ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय चोर लगातार एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं । लगभग सभी वारदातों की सूचना भी कोतवाली पुलिस को मिलती रही । परंतु शायद आज तक किसी भी चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा करने में संभवतः कामयाब नहीं हो सकी – ? जैसी पुलिस की निष्क्रिय कार्य शैली के कारण चोरों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते गए और अब तो उन्होंने बेखौफ होकर एक ही बार में नगर के कई मकानों को निशाना बनाकर चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे डाला । सनसनीखेज चोरियों की घटना के संबंध में पता चला कि नगर के मोहल्ला पाठक की नई कॉलोनी में गणेश कुमार के मकान में क्षेत्र के मोहल्ला घोड़ा बाजार गांव मऊ रसीदाबाद निवासी अवधेश कुमार पुत्र जमादार सिंह किराए पर रह रहे हैं । चोरों ने इस मकान के मेन गेट का ताला चटका कर किराएदार के कमरे में रखें₹15000 चोरी कर लिए – इसके बाद वहीं के पड़ोसी मोहल्ला कूँचा गंगादरबाजा निवासी रामलखन के घर का ताला तोड़कर बीती शाम घटना को अंजाम देते हुए यहां से एक जोड़ी तोडिया , 100 ग्राम चांदी और ₹5000 नकद चुरा लिया । राम लखन की पत्नी विमला देवी अपने मायके उदयपुरा जिला इटावा गई हुई थी । इस घटना के बाद चोरों ने सरोजनी नगर वार्ड मोहल्ला सधवाडा निवासी खुशबू के घर से₹10000 नकद, चांदी के खड़वा, करधनी तथा पीतल के बर्तन चुरा लिए, गृह स्वामी खुशबू अपने मायके भैया दूज पर ग्राम गढ़िया फर्रुखाबाद गई हुई थी । इस चोरी की घटना के बाद अगली कड़ी में चोरों ने इसी के पड़ोसी मोहल्ला नई बस्ती निवासी देवेंद्र पुत्र मुन्नालाल के घर का ताला तोड़ा और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला । देवेंद्र की पत्नी अपने मायके जिला हरदोई के गांव हुल्लापुर गई हुई थी । इतना ही नहीं बुलंद हौसलों के साथ चोरों ने बेचारी गरीब महिला तारावती पत्नी बृजेश कुमार की छोटी सी परचून दुकान को निशाने पर लेकर दुकान का ताला तोड़ा और चोरों ने यहां से 250 रूपए नकद के साथ ही महिला के पहनने वाले कपड़े भी चुरा लिए – इस तरह लगातार तावड़ तोड़ चोरियों से नगर में आक्रोश युक्त भय व्याप्त हो गया है । लोग चर्चा करते हुए सुने जा रहे हैं कि चोरों को पुलिस की तरफ से शायद अभयदान सा मिल गया है। इसीलिए चोर बेखौफ होकर लगातार घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं l
इनसैट : –
जटवारा में नकदी वर्तन व अन्य सामान के साथ चोरों ने मुर्गा भी चुराया
कायमगंज – 8 नवम्बर
जारी चोरियों के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार नगर कायमगंज के मोहल्ला जटवारा में ही एक बंद पड़े मकान सहित चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर दो घरों से नगदी तथा जेवर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली । दिलचस्प बात तो यह है कि चोर एक घर से उसका पालतू मुर्गा भी चुरा ले गए । इस मोहल्ले की निवासी अनीता शर्मा पत्नी बृजेश शर्मा 2 दिन पहले ही अपने मायके जनपद एटा के गांव सुमौर गई थीं । वहां से लौटकर जब घर पहुंची – तो देखा कि उनके घर का सारा सामान चोरी हो गया । परेशान महिला ने कोतवाली कायमगंज पुलिस को घटना के संबंध में लिखित तहरीर देते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की – दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपने बीमार रिश्तेदार को देखने गई थी । पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर लौट कर जब आई तो मेरे मकान के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था । घर के अंदर का सामान अस्त-व्यस्त था । सेफ और अलमारी के तले टूटे पड़े थे । उनके अनुसार चोरों ने एक एलईडी , एक लैपटॉप – एक जोड़ी सोने की झुमकी – एक सोने की चेन – चार अंगूठी सोने की -एक कमर चैन – चांदी की पाजेब – बच्चों का ओम आकार का सोने का ताबीज – चांदी का हाय निशान – हाथ पैर के चांदी के कड़े – बच्चों वाली छोटी पाजेब तथा 18000 रुपए नकद चोरी हो गए हैं । इसके अलावा घर में रखें लगभग 60 – 70 तांबे तथा पीतल के बर्तन भी चोरों ने चुरा लिए ।वहीं इसी मोहल्ले में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया । जबकि इसी मोहल्ला जटवारा निवासी आफताब अली खान के घर में ताला तोड़कर घुसे चोरों ने उनके 20 बर्तन पीतल के चुराने के साथ ही घर में बैठा पालतू मुर्गा भी चुरा लिया l

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology