भास्कर न्यूज़ एजेंसी
CJI डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद अब जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। वह 11 नवंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेने जा रहे है । CJI बनने से पहले ही खन्ना ने मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया है
जस्टिस खन्ना दिल्ली में हर सुबह लोधी गार्डन एरिया और अपने घर के आसपास कई किलोमीटर तक टहलते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि कोई उन्हें पहचान नहीं है ।
लेकिन अब जब उन्हें CJI की शपथ लेनी है तो जस्टिस खन्ना को सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह की सैर पर जाने की सलाह दी गई है। हालांकि, उन्होंने सिक्योरिटी के साथ जाने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें इसकी आदत नहीं है।