भास्कर न्यूज़ एजेंसी (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश में सतत कृषि विकास और नवाचार को बढ़ावा में उद्देश्य देने के आयोजित कृषि भारत-2024 जो कृषि और प्रौद्योगिकी का एक महाकुंभ होता है उसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कृषि क्षेत्र की मौजूदी चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
उसके बाद उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में दो प्रमुख चुनौतियां है। पहली, खेती में लागत को कम करना और दूसरी, कृषि में आधुनिकीकरण का समावेश करना ताकि किसानों को खेती में सहूलियत हो और उनकी आमदनी में वृद्धि खूब हो।
वृंदावन योजना ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि और प्रौद्योगिकी के इस महाकुंभ में किसानों, वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों और उद्यमियों का संगम देखने को मिला