भास्कर न्यूज़ एजेंसी (लखनऊ)
धुंध इतनी रही कि गोमती रिवर फ्रंट और 1090 चौराहा भी नहीं दिखाई दिये और शहर मेंज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी करीब 50 मीटर तक रही, जबकि फ्लाइट टेक ऑफ के लिए सामान्य तौर पर विजिबिलिटी 125 मीटर होनी चाहिए।
इसके साथ ही वायु प्रदूषण भी खराब श्रेणी में पहुंच गया है। औसत AQI 266 के साथ में सुब समय खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। लालबाग में AQI 351, अलीगंज में AQI 335 और तालकटोरा में AQI 314 रही। यह एरिया रेड जोन में है। गोमती नगर और AQI 209 और अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र में भी AQI 203 के साथ खराब श्रेणी में आये
इसके द्वारा कुकरैल में AQI एक स्तर 183 रहा, जिसे मॉडरेट कहा जाता है। वहीं, शुक्रवार को लखनऊ में इस सीजन में सबसे खराब प्रदूषण की स्थिति में रही। AQI का औसत 269 दर्ज किया गया है