भास्कर न्यूज़ एजेंसी(बदायूं )
बदायूं में लगे रुहेलखंड के मिनीकुंभ मेला ककोड़ा का कल समापन हो जाएगा। मेले में लगी दुकानें और खेल तमाशे उखड़ चुके हैं और व्यापारियों ने वापसी का रुख किया है। श्रद्धालु मुख्यस्नान के तीसरे दिन से ही वापस होने लगे थे। जबकि शुक्रवार को यहां से मेला कोतवाली भी हटा ली जाएगी और फोर्स वापस होगा।
मेला ककोड़ा में नौ नवंबर को परंपरा के मुताबिक ककोड़ा देवी के मंदिर से गंगाघाट पर झंडी पहुंचाई गई थी। विधिवत पूजन-हवन के साथ यह कार्यक्रम हुआ। इसी के साथ मेले का आगाज हुआ और धीरे-धीरे दुकानों के साथ खेल-तमाशे, सर्कस, झूले आदि पहुंचने लगे। मुख्य स्नान वाले दिन यहां पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।
वहीं, लाखों श्रद्धालु यहां टेंट लगाकर प्रवास भी करते रहे। इनमें बदायूं समेत बरेली, पीलीभीत, कासगंज, शाहजहांपुर आदि कई जिलों के लोग शामिल थे। जबकि मुख्य स्नान के तीसरे दिन से मेला उखड़ना शुरू हो गया। हालांकि, निगरानी के लिए यहां पुलिस बल तैनात रहा। जबकि अब मेला पूरी तरह समाप्ति की ओर है और कल मेला कोतवाली हटा ली जाएगी।