भास्कर न्यूज़ एजेंसी (अम्बेडकर नगर)
मुंबई की तरह अम्बेडकरनगर नगर में भी गाड़ी चेक करने पर विवाद हो गए। सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी को CO से झड़प हो गई। दरअसल, CO टांडा गाड़ियों की रूटीन चेकिंग कर रहे हो तू। इसी दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख पहुंचे तो उनकी गाड़ी चेक करने लगे। इसी दौरान छाया वर्मा पहुंचीं और सीओ से बहस करती रही है
दरअसल, छाया वर्मा की मां कटेहरी से सपा से चुनाव लड़ रही हैं। घटना 14 नवंबर की बताई जा रही है, जब टांडा के पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा की गाड़ी चेकिंग के दौरान यह विवाद हुआ। इसका वीडियो सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने लवकुश वर्मा की गाड़ी को चेक किया, तभी सपा प्रत्याशी की बेटी छाया वर्मा मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगीं। तबी उनका आरोप था कि पुलिस सत्ता के इशारे पर चुनावी गतिविधियों को प्रभावित करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को परेशान करती रहती है।
सीओ टांडा बोले- रूटीन चेकिंगकर रहे थे
सीओ टांडा शुभम ने इस मामले को लेकर कहा कि यह केवल रूटीन चेकिंग कर रहे थे जिसमें सपा प्रत्याशी की बेटी ने पुलिसकर्मियों से बहस की।और उन्होंने बताया कि चेकिंग का उद्देश्य चुनावी नियमों का पालन करना है लेकिन छाया वर्मा ने इसे अन्यथा लिया और बहस करती रही है