भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अयोध्या)
अयोध्या में फिर धूम मच रही है, क्योंकि प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव की तैयारी हो रही है। 300 से ज्यादा जनकपुरवासी तिलक लेकर अयोध्या पहुंच रहे हैं। शुभ तिलकोत्सव रामसेवकपुरम में चढ़ेगा।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद विवाह की हो रही है तैयारी पहली बार
22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यह पहला मौका है, की जब प्रभु राम के विवाह के उत्सव शुरू होने जा रहे हैं। पहले भी आयोजन हुए हैं, मगर तक राम मंदिर बनकर नहीं तैयार हुआ था। राम के विग्रह को ही पूजा जाता है। इस बार प्रभु राम के प्रतिमा के सामने जनकपुरी के लोग तिलक के लिए लाए गिफ्त समर्पित कर रहे है
अयोध्या के रामसेवकपुरम में मंच को सजाने का काम आखिरी पड़ाव पर है। इसकी व्यवस्था देख रहे विहिप के राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा- तिलकहरुओं में कुछ का 16 नवंबर से ही आगमन शुरू हो गया था उनके सम्मान और ठहराने के लिए कारसेवकपुरम, अभयदाता हनुमान आश्रम, विवेक सृष्टि, माता सरस्वती देवी मंदिर, तीर्थ क्षेत्र भवन में व्यवस्था की गईं है।