भास्कर न्यूज़ एजेंसी (सीतापुर )
सीतापुर दिनांक 20 नवम्बर 2024 (सू0वि0) अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ ही विभिन्न विकास खण्डों के किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित समस्त किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये किसान भाईयों से पराली न जलाने का अनुरोध किया गया। कृषक भाई पराली न जलाकर डी-कम्पोजर का उपयोग कर पराली से जैविक खाद तैयार कर सकते है। बैठक में उपस्थित कृषकों को उप कृषि निदेशक, सीतापुर द्वारा डी-कम्पोजर वितरित किया गया। उप कृषि निदेशक, सीतापुर द्वारा विद्युत विभाग को बिजली से सम्बन्धित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिला कृषि अधिकारी, सीतापुर ने कृषक भाईयों से नैनों यूरिया से बीज शोधित करके बुआई करने का अनुरोध किया, जिससे कृषक भाई अधिक उपज प्राप्त कर सकते है। बैठक में जनपद में खाद की समस्या के बारे में जिला कृषि अधिकारी, सीतापुर द्वारा बताया गया कि कुछ समितियों पर खाद उपलब्ध हो चुकी तथा शीघ्र ही अन्य समितियों पर भी खाद उपलब्ध करा दी जायेगी। बैठक में सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि 5 दिसम्बर 2024 से नहरों में जल का प्रवाह कर दिया जायेगा।
अध्यक्ष महोदय द्वारा गत माह एवं आज प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा किसान भाईयों के स्तर से प्राप्त शिकायतों को सुना गया व सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त बैठक समापन की घोषणा की गयी।