भासकर न्यूज़ एजेंसी
पुलिस रौब दिखाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज किया पत्रकार समाज काफी नाराज
दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर
बीते दिनों कोतवाली बदोसरांय के चंद कदम की दूरी कमरुद्दीन उर्फ मासूक अली के घर पर लाखों की चोरी हुई थी जिसपर स्थानीय पत्रकार अनिल कनौजिया ने प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित किया था पीड़ित कमरुद्दीन ने बयान में कहा था की चोरी होने के बाद मात्र उसी दिन पुलिस ने जांच पड़ताल की थी उसके बाद पूंछने तक नहीं आई।जिसपर Atv9 भारत के पत्रकार अनिल कनौजिया ने निष्पक्षता पूर्ण खबर अपने चैनल में प्रकाशित कर दिया जिसका उच्च अधिकारियों ने संज्ञान ले लिया जिससे नाराज होकर बदोसरांय पुलिस ने हमेशा सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार अनिल कनौजिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया जो मीडिया जगत के लिए थानाध्यक्ष के द्वारा खुली चुनौती है कि जो सच दिखायेगा उसको ईनाम में मुकदमा मिलेगा।
वहीं कोतवाली बदोसरांय में तैनात उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर पत्रकार के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया जिससे पत्रकार समाज काफ़ी नाराज हैं।उप निरीक्षक ने मुकदमें में बताया की स्थानीय थाने से कोई अपडेट नहीं लिया गया है जबकि पत्रकार ने रामनगर क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव से वर्जन लिया था जिसपर क्षेत्राधिकारी ने जल्द खुलासा करने की बात कही थी।
इस संबंध में पत्रकार अनिल कनौजिया ने बताया पीड़ित के बयान के आधार पर खबर प्रकाशित किया है जो सच व निष्पक्ष है पत्रकार को डराने व पुलिस रौब दिखाने के लिए फर्जी व झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। उच्च अधिकारियों के पास जाऊंगा अगर मुकदमा वापस नही लिया गया तो माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाऊंगा
वहीं ऐप्जा पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने नाराजगी जताते हुए बताया कि यह तो सरासर मीडिया जगत का हनन है पत्रकार पर फर्ज़ी तरीके से दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए इस संबंध में हम लोग उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करेंगे।