भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अमेठी)
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक हुई। पांच घंटे तक चली मैराथन बैठक में 2 एमएलसी एक भाजपा और एक सपा के विधायक शामिल हुए, जबकि दिशा की बैठक से राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और अमेठी विधायक महाराजी प्रजापति ने दूरी बनाई रखी है ।
बैठक में जिले के विकास को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कई प्रस्ताव पर मुहर लगी गई। तिलोई में हाल ही में गिरे पुल और आज सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत की शिकायत पर एएचएआई के पीडी का वेतन रोकने का आदेश पारित किया गया है ।
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक में सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह, भाजपा एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल, भाजपा एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी मौजूद रहे है । तिलोई विधायक और स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और अमेठी से सपा विधायक महाराज महाराजी प्रजापति बैठक में शामिल नहीं हुए है।