भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अलीगढ)
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदाताओं ने अपने अधिकारों का प्रयोग किया। खैर विधानसभा उपचुनाव में 1.86 लाख मतदाताओं ने अपने विधायक को चुनने के लिए वोट डाले हैं। अब 23 नवंबर को स्ट्रांग रूम का ताला खुलने के बाद गिनती शुरू हो जाएगी और दोपहर के बाद खैर विधानसभा के नए विधायक की ताजपोशी भी हो जाएगी।
14 टेबल पर 31 राउंड में होगी पूरी गिनती शुरू धनीपुर मंडी में मतगणना के लिए सुबह 7 बजे तक प्रत्याशियों के एजेंट को पहुँचाया जा रहा है यह लोग अपने साथ केवल पेन और डायरी ही ले जा सकेंगे, इसके अलावा मोबाइल फोन बीड़ी सिगरेट पानी की बोतल व अन्य उपकरणों पर रोक लगी रखी है प्रशासन प्रत्याशियों को एक-एक कैलकुलेटर प्रशासन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं मतों की गिनती के लिए 14 टेबल भी लगाई गई हैं। इन सभी 14 टेबल पर 31 राउंड में सभी 426 बूथों की वोटों की गिनती पूरी की जाएगी। इसके अलावा मत पत्रों की गिनती अलग टेबल पर होगी।