भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला टीन निवासी दुर्बीन का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन कायमगंज नगर के समीप स्थित गांव दमदमा के पास मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता है । आज सवेरे वह अपने घर से आया और दुकान की साफ सफाई करके तथा सामने दुकान के झाड़ू लगाकर कूड़ा कचरा पड़ोस के ढेर पर डाल दिया । इसके बाद उसने इस कचरे के ढेर में आग लगा दी । आग ने प्रचंड रूप ले लिया । जिसकी लपटों से झुलस कर युवक मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया । कचरे के ढेर में लगी आग ने एक दम इतनी तेजी इसलिए पकड़ ली क्योंकि मोटरसाइकिल मैकेनिक दुकान पर मोटरसाइकिलों से मोबिल ऑयल निकलकर या गिरकर वहां पड़े कूड़े कचरे को भी ज्वलनशील बना देता है । ऐशे ही कचरे की वजह से आग ने प्रचंड रूप ले लिया। जिसकी चपेट में आकर युवक झुलस गया । गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां से प्रथम उपचार के बाद हालत गंभीर बढ़कर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जिला मुख्यालय स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
आग से झुलसा मोटरसाइकिल मैकेनिक युवक – हालत गंभीर
52