– मृतक अधेड़ पड़ोस के गांव में अपने भांजे की शादी में शामिल होने गया था
– आरोप है कि जब मृतक रामभजन 12-05 बजे तक गेस्ट हाऊस में थे तो 11-39वजे ही मौत की सूचना कैसे दी
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
पड़ोस के गांव स्थित गेस्ट हाउस में अपने भांजे की शादी में शरीक होने गए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतक के बेटे ने अपने पिता की मौत को स्वाभाविक मौत मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है ।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र ग्राम जिजपुरा निवासी 55 वर्षीय रामभजन पुत्र देवी दयाल बीती रात अपने घर से 9:00 बजे गांव से कुछ दूर पर स्थित गांव रायपुर में आई अपने भांजे की बारात में शामिल होने गया था । बताया गया है कि गांव के ही बलवीर ने मृतक राम भजन की पत्नी सुलेखा देवी के पास रात11 -39 बजे फोन किया और कहा कि आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है। मृतक की पत्नी अपनी बेटी के घर दिल्ली गई हुई थी । वह आज सुबह ही सूचना पाकर घर पहुंची है। मृतक के बेटे मोहित ने बताया कि सबसे पहले फोन गांव के ही बलवीर जो रिश्ते में चाचा लगते हैं ने मेरी मां के पास किया था । जबकि रायपुर गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे में जाकर देखा तो 12:05 बजे उसके पिता गेस्ट हाउस में मौजूद थे । परिजनों का आरोप है कि जब 12-05 बजे तक रामभजन गेस्ट हाउस में रहे । तो पहले से ही 11 -39 बजे घटना से पूर्व ही मौत की सूचना किस आधार पर दी गई । जिससे संदेह पैदा हो रहा है । जबकि कि उसके पिता गेस्ट हाउस से कुछ दूर पर पेड़ के नीचे सड़क किनारे पड़े हुए थे ।जिन्हें उठाकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा है । वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । परिजनों का आरोप है कि मृतक रामभजन की किसी ने हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है ।
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत बेटे ने जताई हत्या की आशंका
38
previous post