हरदोई (भास्कर न्यूज)
सांडी थाना क्षेत्र के कटरा विल्हौर हाईवे पर लक्षन पुरवा गांव के निकट तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी। ट्रक काफी दूर तक ई रिक्शा को खींचता चला गया हादसे में एक किशोरी और चालक की मौके पर ही मौत हो गई चार लोग घायल हो गए । जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सान्डी थाना क्षेत्र के चौधरियापुर गाव निवासी एक ही परिवार के सुधा पत्नी प्रमोद 42 वर्ष, उनकी पुत्री महिमा 12 वर्ष ,पुत्र देव 14 वर्ष, देवरानी सुधा पत्नी महेश 35,बर्ष ,भतीजा शोभीत 5 बर्ष, एक ई – रिक्शा बुक करके अपनी पुत्री प्रियंका की ननंद की शादी मैं शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद जनपद के फटिया गांव जा रहे थे इसी बीच सांडी थाना क्षेत्र कटरा बिल्हौर हाईवे पर लक्षनपुरवा गांव के निकट हरपालपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक चालक ने सामने से ई रिक्शा में टक्कर मार दी।ट्रक में फंसकर ई रिक्शा करीब 50 मीटर तक खिंचता चला गया जिसमें ई रिक्शा .चालक 19वर्षीय गुफरान निवासी मानीमऊ और महिमा 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई व पांच लोग घायल हो गए जानकारी मिलते भी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बड़े हादसे की खबर मिलते ही भारी तादात में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।प्रभारी सुर्यमणी यादव ने बताया परिवार वालों को सूचना दे दी गई है मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।