हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल सैदपुर ब्लाक टोडरपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने गौशाला परिसर मे पशु शेड, भूसाघर, केयरटेकर रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मौके पर 109 पशु संरक्षित पाये गये, जबकि शेड में केवल 50 पशुओं के ही रूकने की व्यवस्था पायी गयी, जबकि शेड में चरही का निर्माण करवाकर और पशुओं की व्यवस्था की जा सकती है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए चरही का निर्माण कम्पलीट करने के निर्देश दिये गये । चरही निर्माण कम्पलीट होने तक संबंधित सचिव का वेतन बाधित रखने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये गये। गौशाला में 10-10 पशु बिना ईयर टैंग पाये गये, जिनके संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कल रात में ही आये हैं। मौके उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 विश्वास को तत्काल ईयर टैग करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकरी मानवेन्द्र शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 विश्वास एवं ग्राम विकास अधिकारी अमित पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके उपरान्त कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टोडरपुर कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टोडरपुर का निरीक्षण किया गया। परिसर में जल भराव की स्थिति पायी गयी, जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी, टोडरपुर ग्राम पंचायत के माध्यम से जल भराव की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। शिक्षण कक्षों, हास्टल रूम, रसोईघर, शौचालयों का निरीक्षण किया गया। शौचालय का रख-रखाव व्यवस्थित नहीं पाया गया एवं परिसर व कार्यालय भवन के समुचित रख-रखाव की स्थिति में सुधार लाने हेतु वार्डेन को निर्देशित किया गया। विद्यालय में हास्टल रूम की कमी पाये जाने पर गत निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक हाल क्रिटिकल गैप से स्वीकृति कराया था, जो निर्माणाधीन पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिये गये। इसके साथ ही विभागीय मद से सी0एल0डी0एफ0 द्वारा डबल स्टोरी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी गुणवत्ता प्रथम दृष्टया संदोहास्पद पाये जाने पर तकनीकी समिति से जॉच कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय वार्डेन रेनू अग्निहोत्री, डी0सी0 बालिका शिक्षा एवं निर्माण बृजभूषण मिश्रा एवं खण्ड विकास अधिकारी मानवेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। विकास खण्ड कार्यालय टोडरपुर के निरीक्षण मे ब्लाक परिसर, प्रेरणा कैन्टीन, प्रशासनिक भवन,एन0आर0एल0एम0 कक्ष,मनरेगा कक्ष एवं विभिन्न पटलों, विभिन्न पंजिकाआंे एवं योजनाओं की समीक्षा की गयी। ब्लाक परिसर में कण्डम आवासों की तत्काल नीलामी कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। स्थापना पटल पर अभिलेख अधूरे पाये जाने पर तत्काल अभिलेख पूर्ण करने तथा अभिलेख पूर्ण होने तक पटल सहायक सदाकत खान का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा,एन0आर0एल0एम0 एवं आवास तथा पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति देखी गयी तथा मनरेगान्तर्गत पिस्तिया में गूल निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक अभियंता संजीव दीक्षित को दिये गये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी मानवेन्द्र शर्मा अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर0आर0सी0 सेन्टर सिकन्दपुर बाजार ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर मजरा चन्द्रपुर में निर्माणाधीन आर.आर.सी. सेन्टर का निरीक्षण किया गया। आर0आर0सी0 सेन्टर पर वांशिग यूनिट एवं वर्मी कम्पोस्ट से निकलने वाली स्लेरी हेतु पिट का निर्माण संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित कन्सलटेन्ट इन्जीनियर प्रद्युन्न सिंह का उत्तरदायित्व निर्धारित करने तथा तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम चन्द्रपुर की महिलाएं श्रीमती शान्ती देवी, छोटी बिटिया, रोशनी नजरू एवं विलकीस आदि कई ग्रामवासियों द्वारा एक स्वर में ग्राम चन्द्रपुर मे ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य न कराये जाने एवं नाली निर्माण न होने के कारण गलियों में पानी भरा होने की शिकायत की गयी। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम भ्रमण कर देखा गया । गांव में नालियों की न तो सफाई करायी गयी है और न ही नाली निर्माण कराया गया है,जबकि उक्त ग्राम एस0एल0डब्लू0एम0 के अन्तर्गत चयनित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में तैनात सफाईकमियों को निलम्बित करने व ग्राम में नाली निर्माण पूर्ण होने तक संबंधित सचिव का वेतन बाधित करने के निर्देश देते हुए अनुपालन आख्या एक पक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी,टोडरपुर को दिये गये। निरीक्षण के समय अमित पाण्डेय,ग्राम विकास अधिकारी एवं मानवेन्द्र शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी, व माया महिला आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं
मुख्य विकास अधिकारी ने सैदपुर गौशाला का किया गया निरीक्षण
36