किसान यूनियन ने इफको केंद्र प्रभारी पर ब्लैक में खाद बेचने के आरोप सहित अन्य समस्याएँ बता सौंपा ज्ञापन – की कार्यवाही करने की मांग
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
अखिल भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी कायमगंज तहसील पहुंचे। जहां किसान नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए जोरदार मांग के साथ शिकायत करते हुए कहा कि इफको केंद्र पर प्रभारी द्वारा यूरिया व अन्य खादों को अधिक दामों पर ब्लेक में बेचा जा रहा है। उन्होंने प्रभारी को हटाने की मांग की। किसानों ने कहा ग्राम पंचायत बराबिकू में सोसाईटी की शाखा खोली गई है। वहां के सचिव ने किसानों के खाते खोले लेकिन इन खातों में कई ऐसे किसान शामिल है जिनको उनके खाता खुलने की जानकारी तक नहीं है। उनका आरोप था कि उनके नाम से पैसा निकाल लिया गया है। जब किसानों ने सचिव से बात की तो सचिव ऊपर के अधिकारियों के निर्देश पर की बात कहकर टाल गया। उन्होंने कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ढाईघाट पर लगने वाले मेले को लेकर किसान नेताओं ने कहा मेले के दौरान जनरेटर से बिजली सुबिधा उपलब्ध कराई जाए और आने जाने के रास्तों को दुरूस्त कराया जाए। इसके अलावा महिलाओं के लिए स्नानघर बनवाए जाए। किसान नेताओं ने कहा कि शमसाबाद सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं से बसूली की जा रही है। रोका जाए। अस्पताल से पूरी दवाएं नहीं मिलती है। फैजबाग उपकेंद्र पर डाक्टर नहीं बैठते है। उसके अलावा उन्होंने बिजली विभाग द्वारा समय से उपभोक्ताओं को बिल मुहैया न कराए जाने की शिकायत की। इस दौरान किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सीडीओ को सौपा। ज्ञापन के दौरान के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र सक्सेना, हुकुम सिंह यादव, राजेश कुमार, जयदेव सिह, रमेश चंद्र, भूपेंद्र सिंह, मोतीलाल, वीरेंद्र कुमार, नौरंगीलाल, नीरज कश्यप, कैलाश चंद्र, गंगाराम आदि मौजूद रहे।
किसान यूनियन ने इफको केंद्र प्रभारी पर ब्लैक में खाद बेचने के आरोप सहित अन्य समस्याएँ बता सौंपा ज्ञापन – की कार्यवाही करने की मांग
31