हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों व सभी तहसीलों के नायब तहसीलदारों की बैठक हुई। बैठक में सनमानी वैश्य समाज के प्रतिनिधियों द्वारा पिछड़ा वर्ग में शामिल किये जाने के अनुरोध पर आगे की कार्रवाई पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि दावे के पक्ष में ठोस सबूत प्रस्तुत किये जाएं। समाज लोगों व उनके निवास स्थान की सूची दी जाये ताकि सर्वे कराया जा सके। उन्होंने तहसीलों को निर्देश दिया कि पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रतिनिधियों, समाज के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत तिवारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पिछड़ा वर्ग आयोग के अधिकारियों की बैठक
18