तीन मेडल जीतकर माता-पिता परिवार गांव क्षेत्र जनपद व प्रदेश का किया नाम रोशन
कछौना, हरदोई (भास्कर न्यूज संवाददाता) मैसूर -बैंगलौर मे चल रही 62वीं रास्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में विकास खण्ड कछौना मे कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार व विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम पंचायत छनोइया की ग्राम प्रधान सुधा देवी की बेटी प्रतिभा ने लगातार शानदार प्रदर्शन कर 03 मेडल जीतकर माता-पिता परिवार गांव क्षेत्र व जनपद हरदोई के साथ ही उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन कर्नाटक रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा मैसूर- बैंगलौर मे संपन्न किया गया । प्रतिभा इंडस वैली पब्लिक स्कूल लखनऊ में कक्षा 5 की छात्रा है। इसके पूर्व भी वह कई प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग कर अपने स्कूल, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। इस प्रकार बेटी प्रतिभा के अथक परिश्रम से जिला स्तरीय, प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता तक का सफर लगातार जारी कर बालिकाओं के लिए आदर्श बन चुकी हैं।