भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर रामू राजपूत
अमृतपुर/फर्रुखाबाद राजेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विचपुरिया सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण सरकार द्वारा लगातार कराया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में कोई भी काम होता है तो उनमें मानकों का विशेष ध्यान रखा जाता है। निर्माण कार्य को लेकर सेकुलर भी जारी किया जाता है और फिर उसका भुगतान सरकार के द्वारा कर दिया जाता है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी हेड इंचार्ज की होती है। जिससे कि बेहतरीन कक्षा कक्ष निर्माण हो सके और वह लंबे समय तक ठीक से चलते रहें। वि०खंड राजेपुर के विचपुरिया गांव में मीडिया टीम को ऐसी ही एक घटना देखने को मिली। यहां अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य वित्त वर्ष 2023-24 के अंतर्गत कराएं जाने के आदेश 26 दिसम्बर 2023 को किये गये।लाखों रुपए की धनराशि विभाग द्वारा खाते में भेज दी गई।
निर्माण कार्य की शिकायत आने पर जिला समन्वयक द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें शिकायत बाजिव थी और निर्माण कार्य भी पूर्ण रूप से अमानक मिला। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने 31 जनवरी 2024 को लिखित में आदेश दिया और कहा कि निर्माण कार्य को ध्वस्त कराकर नए सिरे से निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराया जाए। परन्तु निर्माण कार्य कराने वाली हेड-मास्टरनी ने शिक्षा अधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाकर उस अमानक को जारी रखा। और अब उस पर लेन्टर डालने की बारी दोबारा से आ गई। उसे समय दैनिक समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होते तक लेंटर नहीं पड़ा था। हेड-मास्टरनी दोबारा अमानक निर्माण कार्य को कराने में जरा नहीं हिचकिचाई और अधिकारी के आदेश की अवहेलना कर उसे हवा में उड़ा दिया। शिक्षा विभाग की आंखें पैसों से बंद कर दी गई। अधिकारियों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा। मीडिया ने कई बार शिक्षा विभाग की आंखें खोलने की कोशिश की परंतु जब भ्रष्टाचार का मोटा पर्दा रिश्वत के रूप में पड़ा हो तो फिर इन रिश्वती आंखों से कुछ भी दिखाई नहीं देता। अगर योगी राज में भ्रष्टाचार का ऐसा ही खेल खुलेआम चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब इन अधिकारियों की मेहरबानी से उत्तर प्रदेश भ्रष्टतम प्रदेशों में शामिल हो जाएगा। और दिनांक 8/12/2024 से इस विद्यालय पर लेंटर डालने की तैयारी शुरू की गई है और उसे ध्वस्त ना कर कर सरकार व उनके अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने का कार्य मास्टरनी के द्वारा किया जा रहा है। दैनिक भास्कर टीम ने इससे पहले भी कई बार खबरें प्रकाशित की थी तब जाकर निर्माण कार्य को रोका गया था।
विद्यालय के इंचार्ज की अच्छी साठ गांठ से खामोश हुए अधिकारी,शुरू हो गया अमानक कक्ष का निर्माण
40