भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर रामू राजपूत
अमृतपुर/फर्रुखाबाद
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम माखन नगला सड़क किनारे खाई में महिला बंधक बनी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय भी सीएचसी व घटना स्थल पर पहुंचे।पीड़िता ने गांव के पूर्व प्रधान पर काॅलोनी के नाम मोटी रकम लेने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। क्षेत्राधिकारी ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी निवासी रिचा कटियार पत्नी रवि कटियार ने थाना अमृतपुर पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें पीड़िता ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कॉलोनी के नाम पर ग्राम माखन नगला के पूर्व प्रधान पेशकार पुत्र कप्तान को 80 हजार रुपये उसने दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी पेश कर पुत्र कप्तान ने नही कॉलोनी दिलवाई और ना ही रुपये वापस किया। रुपये देने के नाम पर पेशकार लगातार टालमटोल कर रहा था। पीड़िता ने जब निरंतर फोन किया तो 3 दिसंबर को फतेहगढ़ बैंक मिलिट्री चौराहा के पास पेशकार ने उसे बुलाया। जब पीड़िता उस जगह पर पहुंची तो पेशकार खड़ा मिला, पीड़िता को पीने के लिए पानी दिया।तहरीर के अनुसार पानी पीते ही पीड़िता बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह ग्राम माखन नगला की सड़क के किनारे खड्ड में हाथ पैर बंधी पड़ी हुई थी। आसपास से गुजर रहे लोगों की मदद से अपने भाई राहुल को फोन कर सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से राजेपुर अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय भी आ गए। थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी को पीड़िता से भी बातचीत कर घटना के संबंध में विवरण लिया।क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने बताया कि सुबह सात बजे पुलिस को सूचना मिली थी। महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वही अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है फिर भी मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
गंभीर हालत में रस्सी से बंदी पड़ी खाई मिली महिला सूचना पर पहुंची पुलिस
37
previous post