पुलिस ने किया लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार, बाइक व नगदी बरामद
अलीगंज-कंपिल मार्ग पर बंधक बनाकर लूटी थी बाइक व नगदी
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर ओम शक्ति
कंपिल/फर्रुखाबाद चार दिन पूर्व किराना दुकानदार हितेंद्र के साथ हुई लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने लूटी गयी बाइक व नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव गड़िया जगन्नाथ निवासी हितेंद्र चार दिन पूर्व किराना की दुकान बंद कर देर शाम बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में गांव करनपुर के निकट बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें लात मारकर गिरा दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर नगदी , बाइक व अन्य कागजात लूट लिए। आरोपित घटना को अंजाम देकर अलीगंज की तरफ फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर दो आरोपितों गीतम शाक्य निवासी ग्राम अंगदपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा व हरवेंद्र सिंह यादव निवासी नगला मोहन थाना पटियाली जनपद कासगंज को बरखेड़ा नहर से दबोच लिया। पुलिस आरोपितों को थाने ले आई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया है कि पकड़े गए आरोपित के पास लूटी गयी 2 अदद बाइक, 9500 नगद, 2 अदद तमंचा 315 बोर, 4 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, कंपिल थानाध्यक्ष विश्व नाथ आर्य ने अपनी टीम के बरामद किया l पुलिस ने संदीप शाक्य निवासी अंगदपुर व सुमित निवासी पहलादपुर थाना जैथरा जनपद एटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। अन्य दो आरोपितों की तलाश जारी है।