गरीब ने दुर्घटना में गवाये दोनों पैर किंतु हर तरह की आर्थिक सहायता के लिए आज तक बना हुआ है मोहताज
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
यह दुखद एवं बेहद गरीबी से बेहद में अपनी जिंदगी गुजार रहे उस दुखी परिवार की है जिसने एक मार्ग दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा दिए । लेकिन आज तक इस परिवार को किसी भी तरह की कोई सरकारी आर्थिक सहायता या सुविधा बार-बार निवेदन करने के बाद भी प्राप्त नहीं हो सकी है । यह दुर्भाग्यशाली व्यक्ति कायमगंज के मोहल्ला सधवाडा का निवासी 47 वर्षीय लक्ष्मी नारायण पुत्र ईश्वर दयाल कठेरिया है । जिसके परिवार में उसकी पत्नी मिथलेश तथा पांच बेटियां हैं । इन सभी का गुजारा पूरी तरह विकलांग हो जाने के बाद तीन पहिए वाले रिक्शे पर ठेली लगाकर तहसील के पास सड़क के किनारे रोज पान मसाला पुड़िया तथा सिगरेट बीड़ी माचिस बेचकर किसी तरह चला रहा है । लक्ष्मी नारायण ने आप बीती बताते हुए कहा कि किसी तरह बेटियो की शादी तो कर दी । अब पति -पत्नी साथ रहते है । उसने बताया कि 13 नवम्बर 2 016 को वह कायमगंज से ट्रेक्टर पर बैठ कर फर्रुखाबाद मार्ग पर किसी के मकान पर राज मिस्त्री का काम करने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी । जिससे मेरे दोनों पैर से कट गये । गरीबी हालत में इलाज कराया । जीविका का साधन बन्द हो गया ।अपने तीन पहिया रिक्शा पर जाल लगा कर बीडी बंडल पान मसाला तहसील के पास बेच कर गुजारा करता है । उसने अपनी दर्द भरी दास्तां बताते हुए कहा कि अन्य सहायता की क्या कहें आज तक कई बार आवेदन करने के बावजूद भीअंतोदय कार्ड तक नहीं मिल सका है । ऐशे में बेहद मुश्किलों से भरी जिन्दगी गुजारने को मजबूर हो रहा है ।
गरीब ने दुर्घटना में गवाये दोनों पैर किंतु हर तरह की आर्थिक सहायता के लिए आज तक बना हुआ है मोहताज
19