5 शातिर चोर अमृतपुर थाना पुलिस ने माल सहित किये गिरफ्तार
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर रामू राजपूत
*अमृतपुर/फर्रुखाबाद*
अमृतपुर थाना क्षेत्र का मामला बीते दिन पूर्व शिवम मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी हरसिंहपुर ने खेत से मोटर चोरी व अजीत कुमार पुत्र कमलेश निवासी भुवनपुर ने अल्टीनेटर चोरी का मुकदमा थाना अमृतपुर में पंजीकृत कराया था।
पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष ने 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस चोरों की पहले से ही तलाश कर रही थी।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक सुबह लगभग 5:00 बजे के करीब टेंपो पर सवार होकर जा रहे थे उस समय पुलिस चेकिंग कर रही थी संदिग्ध समझ रुकवाने का प्रयास किया गया।इस दौरान युवकों को चोरी के समान समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वह दिन में तो कबाड़ा बीनने के दौरान यह देखते हैं कि कहां पर क्या चीज खड़ी है जिसको चोरी किया जा सके जिसको चिन्हित कर चले जाते हैं रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दे देते हैं।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजपुर कस्बे मे एक दुकान के पास से साहिल पुत्र धर्मवीर,सौरभ पुत्र रामू, गिहार,रवि उर्फ चऊआ पुत्र राम सिंह,गुलशन पुत्र रामबाबू,शीवू उर्फ शिव प्रताप पुत्र सर्वेश निवासी बाग लकूला थाना कादरी गेट को गिरफ्तार कर लिया।वही ऑटो UP 76 T 6696 पर रखा चोरी का सामान एक अदद बोरे में तांबे के तार के बंडल एक प्लास लोहे की छैनी एक टूटा अल्टीनेटर आदि बरामद कर लिया तथा मुकदमे में दाखिल कर पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर करा कर जेल भेज दिया।थाना अध्यक्ष मिनैश पचौरी ने बताया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा इन आरोपियों की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी जो कि पुलिस को सफलता हासिल हुई है।अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी व उप निरीक्षक विमल कुमार,उप निरीक्षक कल्लू सिंह,मय पुलिस फोर्स सहित।