हरदोई (भास्कर न्यूज)ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद मैदान, मिनी स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण की आवश्यकता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम सभा में खेल कूद मैदान, मिनी स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट की नितांत आवश्यकता है। इस मुद्दे को सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने सदन में प्रमुखता से उठाया। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने बताया ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्राम सभा में खेलकूद मैदान, मिनी स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट विकसित करने की आवश्यकता है। अधिकांश ग्राम सभाओं में खेलकूद मैदान की भूमि पड़ी है। सरकार द्वारा ग्राम सभा में युवक मंगल दल, नेहरू युवा कल्याण विभाग, बेसिक माध्यमिक स्कूलों के नौनिहालों द्वारा खेलकूद गतिविधियां की जाती हैं। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश खेल कूद की भूमि पर अवैध कब्जा है। यहां तक परिषदीय स्कूलों की खेलकूद भूमि पर भी अवैध कब्जा धारक है। युवाओं की खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन के लिए खेल नर्सरी, ग्रामीण मिनी स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट की आवश्यकता है। जिससे खेलो इंडिया मुहिम में इजाफा होगा। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है, हर गांव खेल मैदान योजना है।
MLC ने ग्राम सभाओं में खेल मैदान का उठाया मुद्दा
75