शिक्षक ने अलग अंदाज मनाया जन्मदिन, स्कूल मे बाँटे गर्म कपडे
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर ओम शक्ति
कंपिल:फर्रुखाबाद प्राथमिक विद्यालय सवितापुर के शिक्षक सुनील राजपूत ने स्कूल के छात्र व छात्राओ को ठंड के बचाव के लिए अपने 29वें जन्मदिन के पर गर्म स्वेटर व मौजे व तौपे बाँटे l
प्राथमिक विद्यालय सवितापुर के शिक्षक सुनील राजपूत ने अपने निजी खर्चे से स्कूल के छात्र व छात्राओ को ठंड के बचाव के लिए 29वें जन्मदिन पर 97 छात्र व छात्राओ गर्म स्वेटर व मौजे व तौपे आदि वितरित अपना अलग अंदाज मे जन्मदिन मनाया, इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र कायमगंज, फर्रुखाबाद ओ पी पाल ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक सुनील राजपूत को बधाई दी, इस अलग अंदाज मे जन्मदिन मनाने की सराहना की, इस अवसर पर शिक्षक संघ के ब्लाक प्रमुख उपाध्यक्ष श्री आर्येंद्र यादव व सहायक अध्यापक विकास राजपूत, बैंक ऑफ़ इंडिया प्रबंधक, कंपिल, कायमगंज, पंकज कुमार, बालेन्द्र सिंह, राहुल यादव, ओम शरण, सुरजीत व छात्रो के अभिभावक व ग्रामवासी उपस्थित रहे l
शिक्षक ने अलग अंदाज मनाया जन्मदिन, स्कूल मे बाँटे गर्म कपडे
18