नगर पालिका अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान दी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी
-सड़क के दोनों ओर सड़क के कुछ भाग सहित पूरे फुटपाथ पर लगी ठेलियों को हटाते ही मची हलचल अपनी-अपनी ठेली लेकर इधर-उधर भागते नजर आए अतिक्रमणकारी
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
आज बुधवार को नगर पालिका के आरईआई अंशुमान शुक्ला के साथ नपा कर्मी व कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ पुलगालिब पहुंचे। जहां अतिक्रमण किए ठेले खोमचे वालो को हटाया और उनके नाम नोट किए। इससे हडकंप मच गया। यह देख ठेले खोमचे वाले इधर उधर गलियों में भागते नजर आए। इसके बाद टीम तहसील रोड पर पहुंची। जहां फुटपाथ पर सब्जी, फल, चाट पकौडी, समोसे के ठेले को हटवाया। जामा मस्जिद पर पहुंची। जहां ठेले हटवाए गए। इसके बाद वह बजरिया, श्यामागेट, मुख्य चौराहा, गल्ला मंडी पर पहुंच कर ठेले हटवाए। जहां दुकान के बाहर अतिक्रमण होने पर दुकानदारों को हिदायत दी कि सामान अंदर रखे ताकि यातायात में दिक्कत न हो और लोग आसानी से आ जान सके। इस पर दुकानदारों ने बाहर लगे सामान को अंदर रखा। नपा के आरआई ने बताया कि लोगो को नोटिस भेजा जाएगा जो पहले अतिक्रमण के दायरे में मिले है उन पर एक हजार व दूसरी बार मिलने पर पांच हजार का जुर्माना किया जाएगा।
इनसेट : –
दुकानों के बाहर, नालियों में भरा कूड़ा कचरा देख जताई नाराजगी
कायमगंज –
अतिक्रमण अभियान के दौरान नपा टीम की नजर दुकान के बाहर व नालियों में पड़े कूडे कचरे पर भी रही। जहां भी कूड़ा करकट नजर आया तो उन्होंने संबंधित दुकानदारों को संख्त हिदायत दी और कहा कूड़े को कूडेदान में ही डालें। नालियों में न फेंके। नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान दी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी
13