Home उत्तर प्रदेश दो दशक से जर्जर लखनऊ पलिया हाईवे से बरागी गांव संपर्क मार्ग को विकास का इन्तजार

दो दशक से जर्जर लखनऊ पलिया हाईवे से बरागी गांव संपर्क मार्ग को विकास का इन्तजार

by admin
0 comment

दो दशक से जर्जर लखनऊ पलिया हाईवे से बरागी गांव संपर्क मार्ग को विकास का इन्तजार

कछौना हरदोई (भास्कर न्यूज)किसी भी क्षेत्र के विकास का पहिया सार्वजनिक परिवहन होता है। गांव से शहर को सुगम आवागमन में सड़क की मुख्य भूमिका होती है। लखनऊ पलिया हाईवे से बराही गांव संपर्क मार्ग की जर्जर हालत है। यह मार्ग पर जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे हैं। राहगीरों को निकालना दुष्कर है। इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए जनसरोकार मंच ने क्षेत्रीय विधायक से मांग की, जिससे आमजनमानस को आवागमन सुगम बने। दिए गए पत्र में बताया गया है कि विकासखंड कछौना में लखनऊ पलिया हाईवे से बराही ग्राम तक संपर्क मार्ग है। जिसकी दूरी लगभग एक किलोमीटर है, लगभग दो दशकों पूर्व जिला पंचायत से खडंजा निर्माण कार्य पूर्व जिला पंचायत सुरेश कुमार सिंह द्वारा कराया गया था। यह मार्ग वर्तमान समय में पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जगह-जगह ईंट उखड़ जाने के कारण गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। दोनों तरफ पटरी कट गई है। इस संपर्क मार्ग पर आइआइटी विद्यालय, एक डिग्री कॉलेज, एक परिषदीय स्कूल स्थापित है। जिसमें सैकड़ो छात्रों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। इस मार्ग की दुर्दशा से आये दिन राहगीर नौनिहाल गिरकर चुटहिल होते हैं। गिरने से शारीरिक रूप से विकलांग हो जाते हैं, यहां तक जान तक जोखिम में पड़ जाती है। लोग सड़क दुर्घटनाओं से आजिज आ चुके हैं। जन सरोकार मंच ने इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए लगातार कई वर्षों से प्रयास रत है। लोक निर्माण विभाग बिलग्राम खण्ड का कहना है, यह मार्ग हमारे अधीन नहीं है। जनप्रतिनिधि के प्रस्ताव पर शासन से बजट स्वीकृत होने पर निर्माण कार्य संभव है अथवा जिला पंचायत अपने बजट से निर्माण कार्य करा सकती है। सरकार सड़कों के निर्माण के लिए काफी प्रयासरत है। विकासखंड कछौना की अधिकांश सड़के ग्रामों के आवागमन के लिए है। विकासखंड कछौना की तीन संपर्क मार्ग लखनऊ पलिया हाईवे से बराही ग्राम संपर्क मार्ग, संपर्क मार्ग हथौड़ा से त्यौंना कलां अभी तक निर्माण की बाट जोह रही है। जिसका दंश आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया इन सड़कों के निर्माण हेतु शासन को पत्र भेजा गया है। जिसमें समस पुर से कन्हौआ मार्ग स्वीकृत हो गया है। शेष दो मार्गों के लिए शासन से स्वीकृत मिल जाएगी। हम मार्गों के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology