लखनऊ में शनिवार को गृह मंत्री के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। महिला संगठनों, सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित परिवर्तन चौक से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ वकीलों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
ऐडवा की अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि उच्च सदन में बाबा साहब आंबेडकर का अपमान हुआ ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा। संविधान रचयिता पर अपमानजनक टिप्पणी बेहद अफसोस नाक है। गृह मंत्री तत्काल पूरे देश से माफी मांगे। बाबा साहब ने देश के शोषितों, वंचितों को सम्मान देने का काम किया है। जब तक गृह मंत्री माफी नहीं मांग लेंगे यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।