जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा की जाये। लगातार ख़राब प्रगति वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी। भदैचा में आयुष अस्पताल के निर्माण की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई। कार्य में प्रगति न आने पर ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। आवास विकास की डैशबोर्ड पर ख़राब प्रगति को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। पोर्टल पर डाटा ससमय फीड कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा
25