*ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम*
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर रवि मिश्रा
नवाबगंज फर्रुखाबाद
नवाबगंज नगर के बबना रोड़ पर बाबू सिंह पीजी कॉलेज के खेल ग्राउंड पर नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य ने फीता काट कर किया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र के अमन सूर्यवंशी की देखरेख में हुआ।
*दौड़ में प्रशांत ने प्रथम स्थान हासिल किया*
दौड़ में प्रशांत ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि सूर्या ने द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया। कबड्डी में बीआरएम कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। कुश्ती में पहलवान विशाल ने 45-55 किलोग्राम वर्ग में बिना किसी भिड़ के जीत हासिल की, जिससे युवाओं ने उनकी कुश्ती कौशल की प्रशंसा की।
*वीआरएम की सीनियर वर्ग की छात्राओं ने जीता खिताब*
शकुंतला देवी की छात्रा टोली ने कबड्डी में धूल चटाई, जबकि वीआरएम की सीनियर वर्ग की छात्राओं ने खिताब जीत लिया। कोच इज़हार अली हाशमी, धीरज पाल, हर्षित अवस्थी के साथ अनमोल सूर्यवंशी और सौरभ खटीक ने सभी खेल प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी संभाली।
*कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र द्वारा किया गया*
कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करना और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करना था। इस कार्यक्रम में कई युवाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।