सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन पूर्व
हरदोई ( भास्कर न्युज)प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज कछौना कार्यालय पर सुशासन यात्रा का आयोजन किया गया। भारत रत्न,युग पुरुष,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर कछौना कार्यालय से आयोजित सुशासन यात्रा में मुख्य अतिथि विधायक रामपाल वर्मा के साथ सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने सुशासन यात्रा में प्रतिभाग किया व श्रद्धेय अटल जी के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित की,कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक रामपाल वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जी का राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान है। सुशासन दिवस का उद्देश्य लोगों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना, कि पूर्व प्रधानमंत्री का पक्ष व विपक्ष दोनों सम्मान करते थे। आज की सड़कों के जाल की परिकल्पना उन्ही की थी। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला, जिला मंत्री अजय शुक्ला, जिला कार्यसमिति सदस्य ब्रम्ह कुमार सिंह,पूर्व जिला महामंत्री सुशील गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा.अवधेश रावत,वरिष्ठ नेता योगेंद्र भैया,लालता सिंह,प्रदीप शुक्ला,मण्डल महामंत्री शिवम् मिश्रा, जिला मंत्री युवा मोर्चा मयंक सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह,मण्डल मंत्री बनवारी बाबा,अनु मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित शुक्ला,शक्ति केंद्र संयोजक शिव नारायण सिंह,विजय सिंह,धर्मेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह,असर्फी लाल वर्मा , हरिनाम वर्मा,जीतेन्द्र वर्मा,नीरज वर्मा,धर्मेंद्र वर्मा,इक़बाल अली, प्रधान दीन नगर मुकेश सिंह प्रधान गौहनी कप्तान, प्रधान पुरवा, छविनाथ मौर्या आदि मौजूद रहे।