कछौना के सहज कृषि ध्यान केन्द्र में केक काटकर मनाया गया ईसा मसीह का जन्म दिवस
कछौना, हरदोई (भास्कर न्युज)क्रिसमस के अवसर पर ग्राम सभा बालामऊ में स्थित सहज कृषि ध्यान केंद्र में क्रिसमस पूजा मनाई गई। प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। ईसा मसीह का संदेश प्रेम शांति और बन्धुत्व का है। यह लोगों को आपसी सहयोग, दया और करूणा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। सहज योग के माध्यम से मानसिक व शारीरिक व आध्यात्मिक उत्थान होता है। इस अवसर पर दूर-दराज के साधकों ने प्रतिभाग किया। सेन्टर कोऑर्डिनेटर ने बताया सहज योग एक जीवन क्रिया है। ईश्वर से जुड़ना सहज योग है। प्रत्येक व्यक्ति के अंदर क्षमा भाव होना चाहिए। इस अवसर पर प्रेम शंकर कनौजिया, शिखा कनौजिया, अर्चना सिंह, अतुल कनौजिया, महेंद्र आदि दूर दराज के सहज योगियों ने प्रतिभाग किया।