कछौना, हरदोई(भास्कर न्यूज)कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत सोमवार को फेस-02 प्लाईबुड फैक्ट्री में खाना खाते समय किसी बात को लेकर का कार्य करते तीन लोगों ने गंगाराम पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम रुद्रपुर सालिग थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी के साथ मारपीट की। जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली कछौना में बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
बतातें चलें वादी खुशीराम पुत्र फूलचन्द्र निवासी ग्राम तिकोलिया थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी ने कोतवाली कछौना में तहरीर दी हैं कि किसी बात को लेकर फेस-02 प्लाईबुड फैक्ट्री में खाना खाते समय मेरे साले गंगाराम पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम रुद्रपुर सालिग थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी के साथ धीरु पुत्र देवारी, दीपू पुत्र मनीराम, रामधार पुत्र सीताराम निवासीगण ग्राम तिकोलिया थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी मारपीट की, जिसमें इलाज के दौरान वादी के साले गंगाराम पुत्र रामऔतार मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर कछौना पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 110/115 (2) में मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद विवेचनात्मक कार्यवाही में अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग में धारा 105 बीएनएस की वृद्धि की गयी। कछौना पुलिस में अभियोग में नामदज तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।