प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)आज विवेकानंद सभागार में माननीय प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि रिवैम्प योजना के कार्यों को तेजी से कराया जाये। जर्ज़र तारों को बदलने का कार्य कराया जाये। ओटीएस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त स्कूलों में अलाभित समूह के पात्र बच्चों का एडमिशन कराया जाये। योजना का व्यापक प्रचार किया जाये। उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाये। उद्योग प्रतिनिधियों से नियमित संवाद किया जाये। एक अच्छी कार्य संस्कृति विकसित की जाये। समाज कल्याण विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति छात्रावास में छात्रों का परिचय पत्र जारी किया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि अंश निर्धारण में देरी न की जाये तथा सही अंश निर्धारण किया जाये। पीएम आवास योजना के अंतर्गत पात्रों के चिन्हीकरण का कार्य तेजी से कराया जाये। मनरेगा के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जन प्रतिनिधियों के साथ एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया जाये। चकबंदी का कार्य तेजी से कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग में एक हेल्पलाइन नम्बर बनाया जाये जिस पर लोगों से शिकायत लेकर उनका निस्तारण कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा व्यक्तिगत शौचालय की योजना में पात्रता व अपात्रता का पूरा ध्यान रखा जाये। माननीय प्रभारी मंत्री जनपद में पशुपालन विभाग द्वारा किये गए कार्यों से संतुष्ट नजर आये। पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने विभाग द्वारा कराये गए कार्यों का विवरण माननीय मंत्री के समक्ष रखा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि माननीय प्रभारी मंत्री जी के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र आदि उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
18