Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सदर तहसील समाधान दिवस में आई 73 में से 6 समस्याओं का कराया निराकरण

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सदर तहसील समाधान दिवस में आई 73 में से 6 समस्याओं का कराया निराकरण

by admin
0 comment

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सदर तहसील समाधान दिवस में आई 73 में से 6 समस्याओं का कराया निराकरण
भास्कर न्यूज :
फर्रूखाबाद –
आज संपूर्ण जिले में संबंधित सक्षम अधिकारियों की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन हुआ । जिलाधिकारी फर्रुखाबाद डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में फर्रुखाबाद सदर तहसील समाधान दिवस का आयोजन ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में हुआ । इस अवसर पर संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 35,पुलिस की 18,विकास विभाग की 06,विद्युत विभाग की 06 व अन्य विभागों की 08, कुल 73शिकायतें प्राप्त हुई ।, जिनमें से सामान्य शिकायतों में06 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश दे संवंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों शेष शिकायती पत्र सोंप दिए गए ।
समाधान आयोजनअवसर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0एफ0ओ0,ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी तथा लगभग सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology