हरदोई (भास्कर संवाददाता)4-5 जनवरी मध्यरात्रि जिले के कछौना थाना इलाके में चोरी की घटना होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपनी ड्यूटी, रात्रि गस्त व चेकिंग में लापरवाही बरतने पर 1 SI सहित 4 पुलिसकर्मियों को इमीडिएट सस्पेंड कर दिया। बता दें कि कछौना इलाके में एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था। इसी बीच एल्फा टीम के उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, आरक्षी हिमांशु, कस्बा चौराहे पर तैनात मुख्य आरक्षी जयप्रकाश व आरक्षी विवेक ने थाना इलाके में प्रभावी गस्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व ड्यूटी में लापरवाही की, इस पर एएसपी पूर्वी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर उपरोक्त सभी पुलिसकर्मियों को एसपी नीरज कुमार जादौन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने साफ शब्दों में कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मियों अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करता है या अपनी ड्यूटी में शिथिलता बरतता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, उक्त मामले को लेकर एसपी ने एएसपी पश्चिमी को जांच पूरी कर 7 दिनों में आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
कछौना में चोरी की बारदात के बाद एसपी ने की बड़ी कार्यवाही ,एक दरोगा सहित 4पुलिसकर्मी सस्पेंड
21