Home उत्तर प्रदेश हरदोई में युवक ने घायल बुजुर्ग के इलाज के लिए पैसों की खातिर रच डाली अपने अपहरण की कहानी , पुलिस ने किया खुलासा

हरदोई में युवक ने घायल बुजुर्ग के इलाज के लिए पैसों की खातिर रच डाली अपने अपहरण की कहानी , पुलिस ने किया खुलासा

by admin
0 comment

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए युवक ने अपने ही अपहरण की कहानी रचकर घर वालों को मोबाइल पर सूचना भेज दी। परिवार के लोगों ने पुलिस को अपहरण की सूचना बतायी सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गयी। पुलिस ने कुछ ही देर में अपहरण की साज़िश का पर्दाफाश करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया। पिहानी थाना क्षेत्र के बंदरहा निवासी संदीप ने बीती रात को अपने भाई संजय कुमार को अपने अपहरण की मोबाइल पर सूचना दी कि उसका अपहरण कर लिया गया है।संजय ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। संजय ने बताया कि संदीप, जो पाली स्थित मिर्जापुर गन्ना तौल केंद्र पर काम करता है, का किसी ने अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ता ने धमकी भरे संदेश और एक वीडियो भेजा, जिसमें संदीप रस्सी से बंधा हुआ नजर आ रहा था। अपहरण की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने तत्काल कई पुलिस टीमों को सक्रिय किया। पाली और सवायजपुर पुलिस टीम ने पूरी तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए संदीप को रुपापुर से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने जब संदीप से घटना के संदर्भ में

पूछताछ की तो उसने बताया कि 30 दिसंबर को संदीप की मोटरसाइकिल से शाहाबाद आदी के पास एक बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें बुजुर्ग का पैर टूट गया। उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए संदीप ने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई। उसने खुद अपने हाथ-पैर बांधकर वीडियो बनवाया और अपने भाई को फिरौती के लिए संदेश भेजा।घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती रात 9बजे पिहानी थाना क्षेत्र के निवासी संजय कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसके मोबाइल पर उसके भाई के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई है।एक वीडियो भी आया उसमें उसका भाई बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। उसने बताया कि एक एकाउंट नम्बर में पैसे ट्रांसफर की बात कही गयी है न भेजने पर उसके भाई की हत्या कर दी जाएगी। घटना स्थल वह स्वयं व अन्य उच्चाकारी पहुंचे।कई पुलिस की टीमें गठित की गयी। पुलिस ने भारी कुहरे में सर्च अभियान चलाया देर रात पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। उससे जब गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल से एक बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो गया था जिसके संदर्भ में उससे पैसे की मांग की जा रही‌।पैसे के लिए उसने स्वयं अपहरण का ड्रामा रचा है। इनके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इन्होंने अपनी मोटरसाइकिल गिरवी रख दी है।इस संदर्भ में पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है।एसपी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग पुलिस को भ्रामक सूचना देने से बचें।कल कुहरे में पुलिस को सर्च आपरेशन चलाना पड़ा साथ ही इनके परिजन पिहानी से कुहरे में चलकर आये ऐसे कोई दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस को भ्रामक सूचना न दे जो घटना है उसकी ही सूचना दी जाये भ्रामक सूचना से दुर्घटना भी हो सकती है साथ ही पुलिस कठोर कार्यवाही भी करेगी।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology