भास्कर न्यूज़
ब्यरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
जनवरी माह शुरू होतेही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई हैl ठंड बढ़ने के साथ-साथ चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैंl पुलिस विभाग चोरी की घटनाओं को रोकने रोकने के लिए इस बार पहले से सक्रिय हो गया है lक्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हल्का सिपाहियों के साथ दरोगा व प्रभारी जिम्मेदारी निभारहे हैं l इस कार्य में ग्राम चौकीदार भी मदद कर रहे हैंl
सर्द मौसम में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे इन ग्राम चौकीदारों को ठंड से बचने के लिए सोमवार को क्षेत्राधिकार फतेहपुर जगत राम कनौजिया ने बड्डपुर थाने पहुंचकर करीबन 100 चौकीदारों को कंबल बांटे जिससे वह भीषण ठंड में बिना किसी परेशानी अपनी जिम्मेदारी को अंजाम दे सकें l इस दौरान उन्होंने चौकीदारों से पुलिस का सहयोग करते रहने की अपील की l इस अवसर पर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक वेद प्रकाश गुप्ता , उप निरीक्षक अजेंद्र प्रताप सिंह, निष्कर्ष, अखिलानंद शुक्ला, प्रदुम्न प्रकाश, हेड कांस्टेबल गणनेश बाबू, सुनील चौधरी, कांस्टेबल अमरीश वर्मा, आशीष यादव, चट्टान सिंह मौजूदरहे l