छात्रों ने आकर्षक रैली आयोजित कर दिया तंबाकू नियंत्रण जागरूकता का संदेश
-रैली आयोजन के अतिरिक्त तंबाकू नियंत्रण समिति का गठन कर कॉलेज में निबंध तथा रंगोली प्रतियोगिता की गई आयोजित
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद 9 जनवरी 2025
नगर के एसएम इंटर कॉलेज में तंबाकू नियंत्रण समिति का गठन करने के बाद कॉलेज के छात्रों ने नगर के मुख्य मार्गों पर पथ संचालन करते हुए आकर्षक रैली निकाल कर तंबाकू नियंत्रण जागरूकता का जनमानस को संदेश दिया । इसी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
बताया गया कि स्वास्थ मंत्रालय द्वारा सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद कोटपा अधिनियम का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी उद्देश्य से स्वास्थ विभाग की ओर से नगर के एसएनएम इंटर कालेज में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर निंबध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।, जिसमें प्रथम स्थान पर नीतेश, द्वितीय प्रिंस, तृतीय स्थान पर रघुनाथ सक्सेना रहे। कार्यक्रम की श्रृखला में तंबाकू जागरूकता को लेकर रंगोली भी बनाई गई। इसके बाद कालेज परिसर से तंबाकू मुक्त जागरूकता रैली निकाली गई जो ट्रांसपोर्ट चौराहे से होकर मुख्य मार्ग से होकर निकली। रैली में शामिल बच्चे तंबाकू मुक्त लिखे श्लोगन व जागरूकता संदेश की पट्टिकाएं हाथों में लिए पथ संचलन कर रहे थे। कालेज में विद्यार्थियों की तंबाकू नियंत्रण समिति का गठन किया गया । जिसमें छात्र नीतेश को मानीटर व सात छात्रों को स्वयंसेवक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सीएचसी से डा०संदीप कुमार, डा०रेशू सिंह, गौरव मिश्रा, पूनम, प्रधानाचार्य वीरेश शर्मा, रामगोपाल वर्मा, दीपक अग्निहोत्री, नागेंद्र सिंह आदि शिक्षक व कालेज स्टाफ आदि के लोग उपस्थित रहे।
छात्रों ने आकर्षक रैली आयोजित कर दिया तंबाकू नियंत्रण जागरूकता का संदेश -रैली आयोजन के अतिरिक्त तंबाकू नियंत्रण समिति का गठन
12