पुरानी रंजिशन दबंगो ने रिटायर्ड दरोगा पर किया जानलेवा हमला
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर ज्ञानेंद्र यादव
मेरापुर/फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र मोहम्मदाबाद के गाव नगला दलजीत निवासी रामनाथसिह पर पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया।रिटायर्ड दरोगा को दबंग सुभी व नीलेश पुत्रगण जयपाल,अनुराग पुत्र सत्यपाल, लवी पुत्र बादशाह ने घर मे घुसकर मारपीट कर जान लेवा हमला किया।पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करते है।पडोसी मोहिनी व सुमनदेवी ने दबगो को घर मे घुसकर मारपीट करते देखा।बुजुर्ग रिटायर्ड दरोगा के हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।घटना की तहरीर पुलिस को दी।पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए मोहम्मदाबाद स्वास्थ्य सामुदायिक भेज दिया।
पुरानी रंजिशन दबंगो ने रिटायर्ड दरोगा पर किया जानलेवा हमला।
79