अचेत पडे शराबी को मरा समझ ग्रामीण ने डायल 112 को दी सूचना
– मौके पर पहुंची पुलिस वहां से तीन सुरा प्रेमियों को लेकर आई अस्पताल
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
तीन शराबियों ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी ली । इनमें से एक अचेत होकर गिर पड़ा । अचेत हुए शराबी को ग्रामीण ने मरा समझ कर डायल पुलिस 112 को सूचित किया । शराबियों का यह मामला
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र ग्राम सिकंदरपुर कोला के पास का बताया गया । इस गांव के निवासी एक ग्रामीण ने 112 पुलिस को सूचना दी की तीन लोग गांव के पास बैठकर शराब पी रहे थे । इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है । इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अचेत अवस्था में पड़े शाहरुन अली पुत्र कल्लू निवासी शमशाबाद कोटला मोहल्ला बजरिया का रहने वाला है । वही उसके साथ ही नाजिर हुसैन एवं सरताज भी इसी मोहल्ले के रहने वाले हैं । तीनों लोग अचेत अवस्था में खेत में पड़े हुए थे। इसके बाद 112 पुलिस ने कोतवाली कायमगंज पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंचे एस आईं सुरजीत सिंह ने अचेत अवस्था में पड़े हुए शाहरून एवं उसके साथी नादिर व सरताज को हिरासत में ले लिया और सीएचसी कायमगंज लाकर भर्ती कराया । पुलिस का कहना है कि तीनों लोग नशे की हालत में थे एक व्यक्ति जिसका नाम शाह रून है वह अचेत होकर मौके पर गिर गया था । जिसे मरा समझ गांव के किसी व्यक्ति ने 112 डायल को घटना की सूचना दी थी । कोतवाली पुलिस ने तीनों शराबियों का उपचार तथा चिकित्सीय परीक्षण कराया है ।
अचेत पडे शराबी को मरा समझ ग्रामीण ने डायल 112 को दी सूचना – मौके पर पहुंची पुलिस वहां से तीन सुरा प्रेमियों को लेकर आई अस्पताल
47