हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) हरदोई के पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन लगातार अच्छी पुलिसिंग के प्रयासरत हैं लेकिन पुलिस कर्मी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।ऐसी ही मनमानी का मामला जिले की संण्डीला कोतवाली में प्रकाश में आया। यहां तैनात दरोग़ा सुरेन्द्र मिश्रा व सिपाही बलराम सिंह व रामासरे यादव ने एक दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमे में नामजद न होते हुए भी दो लोगों को पकड़ कर थाने में बिठा रखा है। जिसकी शिकायत दूरभाष पर मिलने पर एसपी ने दरोगा सहित तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को सीयूजी नंबर पर एक शिकायत मिली कि थाना संडीला पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र मिश्र द्वारा थाना पर पंजीकृत दहेज उत्पीड़न के एक अभियोग के संबंध में दो व्यक्ति रिजवान पुत्र कुरबान साहबेज़ पुत्र शकील निवासीगण मो0 खदरा थाना मदेगंज जनपद लखनऊ को दिनांक 1/2-02-2025 की रात्रि में लाकर थाने में विधि विरुद्ध रूप से बैठाया गया। जोकि उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त भी नहीं थे। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए शिकायत की जांच क्षेत्राधिकारी संडीला से कराई। क्षेत्राधिकारी संडीला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने उ0नि0 सुरेन्द्र मिश्र को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुये प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। पुलिस कप्तान ने समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक अथवा अवैधानिक रूप से निरुद्ध न करें तथा अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
मुकदमा में वांछित न होते हुए भी थाने में निरूद्ध करने पर एसपी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर
28
previous post